पचमढ़ी| पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ बुधवार काे जनसंपर्क अाैर जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा, पंचायत व ग्रामीण विकास…
पचमढ़ी| पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ बुधवार काे जनसंपर्क अाैर जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने किया। प्रभारी मंत्री शर्मा ने कहा- पचमढ़ी उत्सव को अब सरकार स्तर पर (पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के जरिए) से आयोजित कराने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। मंत्री पटेल ने कहा- सरकार पचमढ़ी में ग्रामीण पर्यटन काे बढ़ावा देगी। पचमढ़ी अाने वाले सैलानियो काे संस्कृति, कला और पर्यटन से जोड़ने के लिए आजीविका मिशन और स्वसहायता समूह काे सरकार जीराे प्रतिशत पर लाेन देगी। सैलानी पेइंग गेस्ट की तर्ज पर पर्यटनस्थल के स्थानीय लाेगाें के घर पर रुक सकेंगे। खान-पान की व्यवस्था की जाएगी। शाम को राजन-साजन मिश्रा ने शास्त्रीय संगीत अाैर लता सिंह मुंशी ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। उत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा।
Manmohan Pawar (Sampadak) Khabr News send kare WhatsApp no.- 9753903839
फ्लेक्स, स्क्रिन प्रिंटिंग, विजिटींग कार्ड, डिजाईन आदि प्रिंटींग वर्क एवं सप्लायर 9753903839
हरदा जिले में सिरोली थाना अपने अच्छे कार्यों के लिए भी जाना जाता है। -फाइल फोटो
पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया गया था दुष्कर्म के आरोपी को
कोर्ट ले जाते समय बाइक से कूदकर भागा और चलती ट्रेन में चढ़ते समय में गिरा
हरदा. जिले में पेशी के लिए ले जाते समय पुलिस की गिरफ्त से छूटकर भागे दुष्कर्म के एक आरोपी के ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लेने मामले में दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी। एसपी ने कलेक्टर को रिपोर्ट भेज दी है। घटना की सूचना के बाद उसके परिजन शाम 7 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया।
ये भी पढ़े
एसपी हरदा भगवत सिंह बिरदे ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पुलिस आरक्षक सरजू उईके और सुमित रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं, इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए हरदा कलेक्टर को पत्र लिखा गया है साथ ही विभागीय जांच भी करने के निर्देश दिए गए हैं।
आरोपी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे आया एसपी बिरदे ने बताया कि आरोपी संतोष काजले नाबालिग बालिका को मार्च में भगा कर ले गया था। तभी से फरार था। शनिवार रात सिराली पुलिस ने संतोष (23) को रेप और नाबालिग के अपहरण के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार किया था। आरक्षक बाइक से न्यायालय में पेश करने के लिए सिराली थाने से उसे लेकर आ रहे थे। रविवार को उसे कोर्ट में पेश करने के लिए सिराली थाने का कांस्टेबल सरजू उइके व सुमित रावत बाइक पर बीच में बैठाकर हरदा ला रहे थे। वे दोपहर करीब 3 बजे मसनगांव रेलवे फाटक के पास पहुंचे। तभी 11038 अप पुणे-गोरखपुर सुपर फास्ट के आने का समय था। वह आरक्षकों को धक्का देकर भागा और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में में उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए वहीं, मृतक संतोष काजले के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया और कहा है कि थाने से उन्हें इस बात की सूचना नहीं दी गई थी कि रविवार को ही संतोष को न्यायालय ले जाया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को आज संतोष को अदालत में पेश करने की बात कही थी।
Manmohan Pawar (Sampadak) Khabr News send kare WhatsApp no.- 9753903839
मुंबई। भोपाल में जन्मी और शिक्षा प्राप्त तथा मुंबई में विवाहित श्रीमती अर्चना महेश देशमुख “जैक आफ ऑल ट्रेड्स” मुहावरे की जीती जागती मिसाल है।
फूड आर्मी, साक्षर मिशन ग्रीन, बीच क्लीन अप, नो प्लास्टिक, अनाथालय, वृद्धाश्रम, कैंसर पेशेंट , पुनर्वास स्कूल , महिला अधिकार , अंगदान आदि कार्यों के लिए 30 से ज्यादा एनजीओ में आपकी सक्रिय भागीदारी है।
संसार के 8 सर्वश्रेष्ठ मिशन में एक मिशन वर्ल्ड पीएचडी जिसकी आप ब्रांड एंबेसडर भी हैं।बेस्ट कम्युनिटी ब्रिज बिल्डर अवार्ड से सम्मानित अर्चना जी के समूह में मुंबई की 5 लाख से ज्यादा माम्स (माताएं)सदस्य हैं। वीरभद्रासन में आपने लिम्का बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित श्रीमती अर्चना महेश देशमुख “जैक आफ ऑल ट्रेड्स” है पुरस्कार और सम्मान 1.ग्रीन एंबेसडर अवार्ड (कारगिल योद्धा)
बेस्ट कम्युनिटी ब्रिज बिल्डर 2019 3.108 सूर्य नमस्कार करने पर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
151 सूर्य नमस्कार एंबेसडर
प्लेंक चैलेंज फॉर 90 सेकंड लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
मिनिस्ट्री आफ आयुष गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सम्मान पत्र
डंकिन कुकीज वर्ष 2013 में गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड
गरबा नृत्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त
महिला दिवस पर स्मार्ट श्रीमती अवॉर्ड से सम्मानित 10.स्पेशल एबल किड्स एनजीओ के संदर्भ में अमिताभ बच्चन द्वारा प्रशंसा , बांधी अमिताभ बच्चन को राखी
महिलाओं व बालिकाओं के लिए निश्चित ही आप प्रेरणा स्रोत हैं।
Manmohan Pawar (Sampadak) Khabr News send kare WhatsApp no.- 9753903839
वेब साईट बनाने के संपर्क करें मनमोहन पंवार 9753903839
साइकिल सवार की मौके पर ही मौत, स्थानीय लोगों ने बस यात्रियों को बाहर निकाला
पुलिस पहुंची, चालक और क्लीनर फरार बताए जा रहे हैं, सोमवार सुबह की घटना
जबलपुर. शहर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को रौंद दिया। इसके बाद नाले में जा घुसी। बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। जब जबलपुर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक यात्री बस तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गई और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद बस एक नाले में पलट गई। इससे सवार उमाशंकर खंपरिया (45) निवासी औरिया माढोताल की मौके पर ही मौत हो गई है। बस सवार तीन महिलाएं सहित पांच अन्य लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। जख्मी यात्रियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेशतीव्र शीतलहर: उत्तर-पश्चिम और उत्तर भारत के 8 राज्यों में अगले दो दिनों तक तीखी सर्दीकोहरा: पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्यप्रदेशबारिश: मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की संभावना, 1 और 2 जनवरी को ओले भी गिर सकते हैं
नई दिल्ली/जयपुर/भोपाल/चंडीगढ़/शिमला/श्रीनगर. दिल्ली में सर्दी ने 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के तीनों केंद्रों पर सोमवार (30 दिसंबर) को दिन का अधिकतम तापमान 9.4° रहा, जो 1901 के बाद सबसे कम है। सोमवार को दोपहर 2:30 बजे पालम में 9.0°, आया नगर में 7.8°, रिज में 8.4° और लोधी रोड में 9.2° अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में 28 दिसंबर, 1997 सबसे ज्यादा सर्दी पड़ी थी। उस समय दिन का अधिकतम तापमान 11.3° सेल्सियस रहा था, लेकिन सोमवार को यह रिकॉर्ड टूट गया। सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3° से नीचे दर्ज हुआ था। वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, मध्यप्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर चल रही है। घने कोहरे के कारण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से 16 उड़ानें डायवर्ट हुईं और 4 को रद्द कर दिया गया। यहां 530 फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी।
लद्दाख की द्रास घाटी और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है। राजस्थान के जयपुर में सर्दी ने 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को जयपुर में न्यूनतम तापमान 1° रहा। एक सप्ताह से जारी सर्दी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से 02 जनवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है। सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।
दिल्ली: तेज सर्दी के साथ घना कोहरा
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सोमवार का न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस ने नीचे दर्ज किया गया। लोधी रोड में 2.2°, आया नगर में 2.5°, सफदरजंग में 2.6° और पालम में न्यूनतम तापमान 2.9° दर्ज हुआ। दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के चलते केवल कंप्यूटर संचालित लैंडिंग प्रणाली ही काम कर पा रही है। केट-III B (कंप्यूटर की मदद से विमान को लैंड कराने की प्रक्रिया) तकनीक से लैस विमान और प्रशिक्षित पायलट ही यहां से टेक ऑफ और लैंडिंग कर पा रहे हैं। कैट-III B का मतलब है कि रनवे पर विजुअल रेंज (आरवीआर) 50 मीटर और 175 मीटर के बीच है। दिल्ली की एयर क्वालिटी भी बेहद खराब श्रेणी में आ गई है।
मुलतापी समाचार- मौसम विज्ञानी बोले- दिन का इससे कम तापमान हमारे रिकार्ड में ही नहीं। शुक्र है गुजर गया सोमवार।
ग्वालियर। Gwalior Weather Update हाड़ कंपाने वाली, गलन देने वाली, शूल सी चुभने वाली, मौसम की खबर लिखते वक्त यह विश्लेषण अभी तक हम अत्यधिक सर्दी के लिए प्रयोग करते आए हैं। लेकिन सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि सारे शब्द बौने से लगने लगे। न्यूनतम यानी रात का तापमान, जब सोमवार सुबह देखा गया तो महज 2.2 डिग्री निकला।
बस तभी तय हो गया कि आज ठंड नए कीर्तिमान दर्ज करने पर आमदा है, हुआ भी यही। दोपहर ढाई बजे पारे ने जो अंक बताया ऐसा मौसम विज्ञानियों ने पहले इससे पहले कभी नहीं देखा था। अधिकमतम तापमान महज 8.3 पर ही अटक गया। 30 दिसंबर का दिन ग्वालियर के इतिहास में अभी तक का सबसे ठंडा दिन रहा।
मप्र ही नहीं आसपास के राज्यों के शहरों से कहीं अधिक ठंडा। विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल गलन से राहत नहीं मिलेगी। जम्मू कश्मीर के ऊपर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहे हैं। इस वजह से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है।
बैतुल मौसम न्यूनतम तापमान सामान्य से 10डिसे दर्ज हुआ।दिन सर्द हवा का प्रवाह रहा। तीव्र शीत लहर, कोहरा, पाले की वजह से ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। दिसंबर में अब तक तीन बार पानी बरस चुका है। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है। हवा में नमी बढ़ने की वजह से घना कोहरा छा रहा है। इससे सूरज की किरणें ज्यादा समय तक धरती नहीं पहुंच रही हैं। इसकी वजह से अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान के आंकड़े पर पहुंच गया है और न्यूनतम काफी नीचे चला गया। तीव्र शीत लहर, कोहरा, पाले की वजह से ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
30 दिसंबर का दिन अधिकतम तापमान में गिरावट के लिए दर्ज हो गया। वह सामान्य से 14.5 डिसे कम रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.3 डिसे दर्ज हुआ। ज्ञात हो कि 1996 में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। अधिकतम तापमान 1997, 2003 में 12.3 तक आया है।
मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर चौकसे के अनुसार पहली बार ही अधिकतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। पिछले 30 साल के रिकार्ड में अधिकतम तापमान 12.3 डिसे तक ही आया है। 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रात का रहता है, लेकिन इस बार दिन में आ गया है।
कोहरा
6 घंटे: दृश्यता-0
सुबह 3 से 8 बजे तक लगातार 6 घंटे घने से घना कोहरा छाया रहा है। इससे दृश्यता शून्य रही। पास में खड़ा व्यक्ति भी नजर नहीं आ रहा था।
सूरज के दर्शन नहीं
सुरज सुबह 7:34 बजे उग आया था। सूरज के निकलने के बाद दृश्यता बढ़ी, लेकिन कोहरे के आगे सूरज भी फीका पड़ा। दिन में दर्शन तक नहीं हुए।
ये पड़ा असर
– सूरज नहीं निकलने से अधिकतम तापमान गत दिवस की तुलना में 5 डिग्री गिरा। 8.3 डिसे रिकॉर्ड होने से दिन में गलन भरी ठंड का अहसास हुआ। 8.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज होता है, लेकिन इस बार अधिकम तापमान आ गया।
– पूरा दिन अति शीतल व तीव्र शीत लहर की चपेट में रहा। इससे शहर की व्यस्तम सड़कों पर लोगों की कम ही भीड़ नजर आई।
– सरकारी ऑफिसों में हीटर पर अधिकारी व कर्मचारी तापते रहे। बाजारों में दुकान के बाहर आग जलाई।
– टंकी से फ्रीज से भी ज्यादा ठंडा पानी निकल रहा है। आपस में लोग ठंड से सिर में दर्द की चर्चा करते रहे।
अधिकतम तापमान-8.3 डिसे
न्यूनतम तापमान-2.2 डिसे
पारे की चाल
समय तापमान
05:30 3
08:30 4
11:30 5.8
14:30 7
17:30 7.4
( यह तापमान सुबह 5:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच का है। हर तीन घंटे का तापमान है)
आगे क्या
31 दिसंबर की रात से बादल छाने के साथ-साथ बारिश की संभावना है। शीत लहर के साथ कोहरा भी छाएगा। ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।
इनका कहना है
मेरे पास अभी आंकड़े नहीं हैं, लेकिन पहली बार अधिकतम तापमान इतना कम दर्ज हुआ है। ग्वालियर सहित उत्तर भारत के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान नीचे आया है। फिलहाल अभी राहत की उम्मीद नहीं है।
मृत्युंजय महापात्रा, डायरेक्टर जनरल मौसम विभाग दिल्ली
बैतूल। चोरी का आरोपित और बरामद मोटर साइकिलें। फोटो- नवदुनिया बैतूल। कोतवाली पुलिस ने शहर से चोरी गई 2 मोटर साइकिलें बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक कारगिल चौक से पिछले दिनों दो बाइक अलग-अलग दिनों में चोरी हुई थीं।
बैतूल। मुलतापी समाचार
बैतूल। कोतवाली पुलिस ने शहर से चोरी गई 2 मोटर साइकिलें बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक कारगिल चौक से पिछले दिनों दो बाइक अलग-अलग दिनों में चोरी हुई थीं। वाहन मालिकों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर कारगिल चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक मोटर साइकिल ले जाते हुए नजर आया। आरोपित का स्कैच बनाकर जानकारी लिए जाने पर पता चला कि आरोपित साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम थावड़ी का राजा पिता गुलाराव धुर्वे 21 वर्ष है। इस पर कोतवाली टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने एक टीम थावड़ी गांव भेजी, जहां से आरोपित राजा को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने पर चोरी की गई दोनों मोटर साइकिल भी मिल गईं। टीआई श्री धुर्वे ने बताया कि युवक को न्यायालय में पेश किया गया है।
Manmohan Pawar (Sampadak) Khabr News send kare WhatsApp no.- 9753903839
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएए से जुड़ी जानकारियां शेयर करने की अपील की। -फाइल मुलतापी समाचार
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर #IndiaSupportsCAA कैम्पेन शुरू कर लोगों से समर्थन की अपील कीमोदी ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव का 22 मिनट का वीडियो शेयर किया, जिसमें सद्गुरु सीएए को समझा रहे हैंसरकार ने नागरिकता कानून पर 4 मिथ बताए और उन्हें गलत साबित करने के लिए जवाब भी शेयर किए
नई दिल्ली. देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इसके समर्थन में सोशल मीडिया कैम्पेन लॉन्च किया। सोमवार को प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर इस कानून के बारे में जानकारी दी। मोदी ने कहा- यह शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है और इससे किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। उन्होंने सीएए पर जग्गी वासुदेव का 22 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया।
जग्गी वासुदेव का वीडियो पोस्ट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जग्गी वासुदेव के भाषण का वीडियो पोस्ट करके, नागरिकता कानून को विस्तार से बताने की कोशिश की। मोदी ने यह भी लिखा कि जग्गी वासुदेव के वीडियो में सीएए के ऐतिहासिक संदर्भ को भी समझा जा सकता है।
Do hear this lucid explanation of aspects relating to CAA and more by @SadhguruJV. He provides historical context, brilliantly highlights our culture of brotherhood. He also calls out the misinformation by vested interest groups. #IndiaSupportsCAA
Bihar Police SI Recruitment 2019: इच्छुक उम्मीदवार http://www.bpssc.bih.nic.in पर 6 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Police SI Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बिहार पुलिस एक शानदार मौका दे रहा है। बिहार पुलिस यह मौका दे रहा है। ग्रेजुएट्स के लिए बिहार पुलिस ने भर्तियां निकाली है जिसके लिए एक लाख से ज्यादा तक सैलरी मिल सकती है। बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस कमिशन (BPSSC) ने एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर को शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास अभी भी मौका है। इन पदों के लिए 6 जनवरी, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। ये आवेदन BPSSC ने नोटिफिकेशन नंबर 02/2019 के लिए किया जा सकता है।
पदों की संख्या
212 पद
पद का नाम
एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आयु सीमा
पुरुष
जनरल – 21 से 42 साल
ईडब्ल्यूएस – 21 से 42 साल
बीसी/ईबीसी – 21 से 45 साल
एससी/एसटी – 21 से 47 साल
महिला
जनरल – 21 से 42 साल
ईडब्ल्यूएस – 21 से 42 साल
बीसी/ईबीसी – 21 से 42 साल
एससी/एसटी – 21 से 47 साल
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा (प्रीलिमिनरी एग्जाम और मेन एग्जाम), फिजिकल एन्ड्यूरेंस टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
शिविर में 60 से अधिक असाध्य रोगों के मरीजों को मिला उपचार स्थानीय गुरूद्वारा में सुबह साढ़े नौ बजे से एक बजे तक चला शिविर फोटो-29 बीटीएल 2 बैतूल। गुरूद्वारा में हर्बल चिकित्सा से मरीजों का उपचार करते चिकित्सक। बैतूल। नवदुनिया प्रतिनिधि श्री बालाजी सेवा संस्थान विशाखापटनम, आंध्रप्रदेश और जैन समाज-एमआर साथियों की तरफ से रविवार को निशुल्क
शिविर में 60 से अधिक असाध्य रोगों के मरीजों को मिला उपचार
बैतूल। गुरूद्वारा में हर्बल चिकित्सा से मरीजों का उपचार करते चिकित्सक।
बैतूल। मुलतापी समाचार
असाध्य ब्लडप्रेशर और शुगर के मरीजों को वैदिक मंत्रोच्चार से नियंत्रित करने के उपाय भी बताए गए। डॉ. वर्मा ने मरीजों को बताया कि नियमित खानपान और प्राकृतिक चिकित्सा में इलाज के सभी गुण मौजूद हैं। इससे अधिक अच्छा इलाज किसी पद्धति में नहीं हो सकता। उन्होंने कई पुराने मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी वर्षों पुरानी जोड़ों, कमर के दर्द, उच्च रक्तचाप, मधुमेह समेत अन्य बीमारियां चंद दिनों में प्राकृतिक उपचार से खत्म हो गई। उन्होंने बताया कि पूरे देश में बालाजी सेवा संस्थान इस तरह के शिविर लगातार आयोजित करता है, ताकि मरीजों को आराम मिल सके। शिविर को सफल बनाने में श्री गुरूसिंह सभा के अलावा सचिन जैन, रवि सोनी, राजेन्द्र नागले, एमआर विवेक सोनी, मनीष जैन, अमित आर्य, अजय शुक्ला, सुनील जैन, दीपक साहू, सुनील गहलोद, अखिलेश जैन, सरबजीत सिंह वालिया आदि का योगदान रहा। शिविर में 60 से अधिक मरीजों का इलाज कर उन्हें उपचार दिया गया। श्री बालाजी सेवा संस्थान विशाखापटनम, आंध्रप्रदेश और जैन समाज-एमआर साथियों की तरफ से रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 60 से अधिक मरीजों को लाभ मिला है। 4 घंटे तक चले इस शिविर में कई असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों का सेवा संस्थान के प्रमुख डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने हर्बल, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति एवं पवित्र वैदिक मंत्रोचार से उपचार किया। स्थानीय गुरूद्वारा में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाए शिविर में डॉ. वर्मा ने जोड़ों के दर्द से वर्षों से पीड़ित मरीजों को अपने हाथों से दवाई का लेप लगाया। कुछ देर बाद मरीज तेजी से चलते दिखाई देने लगे। कई मरीजों को तेजी से सीढ़ी भी चढ़वाई गई।
Manmohan Pawar (Sampadak) Khabr News send kare WhatsApp no.- 9753903839