26 दिसम्बर 2019 को मुलताई सोसायटी के सामने बड़ी संख्या में यूरिया खाद की खरीदी को लेकर परेशान है। जिसका एक मात्र कारण ये है कि, शासन से प्राप्त पूरा यूरिया समिति के डिफाल्टर किसानों के लिए गोदाम में भरा है। उनका अता-पता नही। जिनको आवश्यकता है उनको नही मिल रहा है।
मनमोहन पवार 9753903839