
आपके सामाजिक सरोकार को देखकर पवार समाज संगठन पांढुर्णा ने भी दिखाई दरियादिली
पांढुर्णा। भारती डोंगरे पवार कुश्ती की राष्ट्रीय चैंपियन है और अपनी ही तरह समाज की बच्चियों को कुश्ती के क्षेत्र में आगे लाने के लिए पवार समाज भवन पांढुर्णा में बच्चियों को कुश्ती के गुर सिखा रही है।
उसके सामाजिक सरोकार को देखकर पवार समाज संगठन पांढुर्ना के अध्यक्ष श्री भाकचंद जी देशमुख और अन्य पदाधिकारियों द्वारा भवन में उसे स्थान उपलब्ध कराया गया ताकि उसे प्रशिक्षण देने में सुविधा हो।
भारती डोंगरे की तरह अन्य क्षेत्र की प्रतिभाएं भी समाज के बच्चों को उस क्षेत्र में आगे लाने के लिए प्रयास करें तो निश्चित ही समाज की बाल प्रतिभाएं उभर कर सामने आ सकती हैं।
Manmohan Pawar (Sampadak) Khabr News send kare WhatsApp no.- 9753903839
