
बैतूल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तेजस्वी एस. नायक ने जिले के नगरपालिका सारणी अंतर्गत प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर्व पर 12 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले मठारदेव बाबा मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत विभागों की जिम्मेदारियां तय की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार घोड़ाडोंगरी मेला अधीक्षक एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी सहायक मेला अधीक्षक बनाए गए हैं। मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अनुविभागीय दंडाधिकारी शाहपुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शाहपुर, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी घोड़ाडोंगरी को सौंपी गई है। मेले में पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी को दी गई है। इसी तरह चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विद्युत व्यवस्था अधीक्षण यंत्री मप्र मध्यक्षेत्र वितरण कंपनी लिमिटेड तथा मेले में दुकानों एवं अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी को सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल उक्त मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी शाहपुर मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु उत्तरदायी रहेंगे एवं अपने निर्देशन में व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।
मनमोहन पंवार (संपादक)
9753903839