अधिवक्ताओं ने नववर्ष के अवसर पर आयोजित किया कार्यक्रम
मुलताई। कार्यक्रम का किया आयोजन।
मुलताई। अधिवक्ता संघ के नवीन पक्षकार भवन में नव वर्ष मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरधर यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यायाधीश कृष्णदास महार, हरप्रसाद वंशकार , सुशील जोशी, रंजीत सोलंकी, कमला गौतम भी उपस्थित थे। न्यायाधीश कृष्णदास महार ने सभी अधिवक्ताओं को नूतन वर्ष की शुभकामना दी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरधर यादव अधिवक्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे का अधिवक्ता संघ द्वारा 11 जनवरी को स्वागत किया जाएगा। मंत्री के हस्ते महिला कक्ष का उद्घाटन भी करवाया जाएगा। वहीं इसी अवसर पर मंत्री से मुलताई को जिला बनाने की मांग भी की जाएगी। आयोजन में नवीन बिहारिया द्वारा सभी का आभार माना गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता एल के श्रीवास्तव, बलराम सिंह वर्मा, रमेश सूर्यवंशी, रेखा शिवहरे, बसंत पूरी, विनोद सिंह ठाकुर,जी.जी.घोड़े, सुभाष लोखंडे, सी.एस. चंदेल ,पंकज यादव अधिवक्ता उपस्तिथ रहे।
मुलतापी समाचार
9्753903839