सुरक्षा व्यवस्था और काम की सराहना की
महिला से संबंधित अपराध में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी
सारणी। शिखर मंदिर से उतरते हुए होशंगाबाद के आईजी।
सारणी। मुलतापी समाचार
थाने का किया निरीक्षणः आशुतोष राय के द्वारा सारणी थाने पहुंचकर मालगोदाम, सारणी थाने की व्यवस्था का अवलोकन किया। तत्पश्चात थाने के पेंडिंग मामलों पर थाना प्रभारी और एसडीओपी से चर्चा की। साथी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि उनकी जितनी भी पेंडिंग मामले हैं उसका निराकरण 26 जनवरी के पूर्व किया जाए। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों ने भी होशंगाबाद आईजी से चर्चा की और क्षेत्र के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय पुलिस को यह भी हिदायत दी कि किसी भी बड़े मामले में एवं महिला से संबंधित अपराध में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। महिला से संबंधित छोटे-बड़े सभी अपराधों का निराकरण तत्काल प्रभाव के साथ किया जाना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के छोटे बड़े अधिकारी सारनी थाने मे उपस्थित थे ।
शुक्रवार को बाबा मठारदेव मेले का निरीक्षण करने होशंगाबाद के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय सारणी पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम तलहटी मंदिर पर बाबा मठारदेव के दर्शन करने के बाद शिखर मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और लगभग तीन हजार फीट ऊंची पहाड़ियों का निरीक्षण करने के बाद नगर पालिका परिषद सारणी और सारणी पुलिस के द्वारा किए गए काम की सराहना करते हुए संतुष्टि व्यक्त की है। इस अवसर पर बैतूल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सारणी एसडीओपी अभय चौधरी,सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कहां-कहां किए जाने हैं, और कैसे किए जाने हैं इस विषय पर भी उनके द्वारा चर्चा की गई जिस पर स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि व्यक्त की गई। तत्पश्चात श्री साईं मंदिर पहुंचकर साईं बाबा के दर्शन किए।
मुलतापी समाचार न्यूज नेटवर्क