
युवक – युवती परिचय सम्मेेलन में नववर्ष 2020 कलेंडर का विमोचन किया गया

मुलतापी समचार
बगडोना। क्षत्रिय पवार समाज संगठन घोड़ाडोंगरी के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन 12 जनवरी 2020 दिन रविवार को समपन्न हुआ इस अवसर पर सभी गणमान्य गन एवं सामाजिक बंधुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंधु सभी इस कार्यक्रम पहुंचं कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के सेवानिवृत्त सामाजिक बंधुओं का एवं बुजुर्गों का सम्मान किया साथ ही समाज को समय दानी डॉक्टर एवं वैध का सम्मान एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों साथ ही युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्मारिका का विमोचन राजा भोज पवार वैभव कैलेंडर का विमोचन का आयोजन किया गया है बाबूराव ढोले अध्यक्ष एवं सचिव श्री इंदल चिकाने, कोषाध्यक्ष मोहन बुवाडे एवं सभी सामाजिक जनों का बहु संख्या में मोजुद थे।
मनमोहन पंवार (संपादक)
मुलतापी समाचार 9753903839
