
लोग अपनी गंदगी को खुद ही साफ कर लें तो पूरा देश ही स्वच्छ हो जाएगा।
तीन साल से बिना कि सी संगठन व सरकारी मदद के भोपाल का कारोबारी कर रहा सड़कों की सफाई
मुलतापी समचार: स्वच्छ भारत अभियान संदेश – स्वयं जागरूक हो कचरा ना फैलाएंं , गंदगी फैलाने वाले टोंके खुद सुधरे देश को स्वच्छ बनाएं
भोपाल: एक ओर जहां शासन – प्रशासन देश को स्वच्छ बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत लाखों रुपए लागा कर देशवासियों कोंं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फ़ेलाने का भरसक प्रयास कर रही वही देश का प्रत्येक नगारिक को स्वच्छता की ज़िम्मेदार अपना चाहिए वही स्वच्छता के लिए आज एक बुजुर्ग द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन पर अपना समय ओर सीमित संसाधनों की मदद से लोगो में भाईचारे के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी दे रहा हैै। इस बुजुर्ग ने अपने हाथों में एक तखती रख रखी है, जिसमें हम सुधरेंगे युग सुधरेगा,संकल्प: स्वच्छ-स्ववथ पोलीथीन मुक्त भारत बनाना है, कचडा-गंदगी साफ करने पहुंचंगे, बुज़ुर्ग ने अपना मोबाइल न. भी लिख रखा है, जिससे संपर्क करने पर वो स्वयं जहां कही पर भी गंदगी है वहाँ पहुँच कर सफ़ाई करेंगे।
रोजाना सुबह 9 बजे से शहर में सफाई का काम शुरू कर देते हैं। हर रोज किसी न कि सी गली में वे कचरा बंटोरते दिख जाएंगे। रविवार को अपने नियमित सफाई अभियान में जुटे दिखे सैफुद्दीन सैफ।
सैफु द्दीन अपने नियमित स्वच्छता अभियान में जुटे हुए थे। इसका कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे अपने इस अभियान में ही खुशी मिलती है। मेरा मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यदि लोग अपनी गंदगी को खुद ही साफ कर लें तो पूरा देश ही स्वच्छ हो जाएगा। श्री फैज स्वच्छता के लिए कि सी से कोई मदद नहीं लेते हैं।
कपील नागरे
मुलतापी समाचार
multapisamachar@gmail.com