
मुलताई – आज नगर के साई कृपा साईंस कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई साथ ही CAA को सामूहिक रूप से समर्थन दिया गया जिसमे प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला सहसंयोजक करण सिंह देशमुख महाविद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश जी बोड़खे प्राध्यापक मनीराम खपरिये सर पंकज चौहान सर श्री नीलेश चौहान सर प्राध्यापिका श्री मति वन्दना गणेशे मेडम कुमारी ज्योति कुबडे मेडम छात्र कार्तिक गावन्डे कृष्णा साहू छात्रा कुमारी पूजा घोड़की आरती देशमुख चंचल कवड़कर सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे. प्राचार्य दिनेश जी बोड़खे द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया. करण सिंह देशमुख द्वारा CAA के संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई. महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापक और प्राध्यापिकाओ छात्र छात्राओं द्वारा हाथ उठाकर CAA को समर्थन दिया गया।
मुलतापी समाचार
multapisamachar@gmail.com

