शाहपुर। महात्मा मनसुख दास बाबा के मेले में डांस प्रतियोगिता काआयोजन नियर-सीनियर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जूनियर-सीनियर के नृत्य का फाइनल 21 जनवरी को होगा। 16 जनवरी से 17 जनवरी तक जूनियर डांस प्रतियोगिता आयोजित होगी। सीनियर डांस 18 से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। 21 जनवरी को जूनियरों और सीनियरों का फाइनल मुकाबला और इनाम वितरण होगा। प्रतिदिन शाम 8 बजे से मेले में रंगमंच पर डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर विजेता को प्रथम पुरस्कार 7001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 3001 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 1501 रूपए, पांचवा पुरस्कार 1501 रुपए दिया जाएगा। वही सीनियर में प्रथम 11001 रुपए , द्वतीय 6001 रुपए , त्रत्रीय 4001 रुपए , चतुर्थ 3001 रुपए पंचम 2101 रुपए रखा गया है ।
मुलतापी समाचार न्यूज नेटवर्क