बैतूल। मुलतापी समाचार
राष्ट्रीय टेनिस स्पर्धा में नागपुर के सीपी क्लब में आयोजित महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित मुंबई, अमदाबाद, पुना, हैदराबाद, देहरादून, इंदौर, औरांगाबाद, अमरावती, छिंदवाड़ा और बैतूल समेत लगभग 20 शहरों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें पिछले वर्ष गोंडवाना क्लब की विजेता जोड़ी मोहित गर्ग और गिरीश गर्ग की जोड़ी फाइनल में पहुंची। इंदौर के खिलाड़ी अनुपम वर्मा एवं प्रदीप गौर की जोड़ी के साथ अत्यंत संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-6 की बराबरी पर मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा।
चूंकि बैतूल की जोड़ी के खिलाड़ी मोहित गर्ग को ग्वालियर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जाना था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जो कि लगभग 5 बजे संपन्ना होना था और अपरिहार्य कारणों से लगभग 3 घंटे विलंब हुआ और मैच को बीच में ही छोड़ने के कारण इंदौर की जोड़ी को विजेता घोषित किया गया। बैतूल की ओर से अन्य खिलाड़ियों में अनिल वर्मा, आलोक वर्मा, रोहित देशपांडे, देवेंद्र परिहार, पुनीत खंडेलवाल, सोनू बग्गा एवं मनोज बतरा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और अपने शुरूआती मुकाबले जीते। बैतूल के खिलाड़ियों की सफलता में खेलप्रेमियों ने बधाई प्रेषित की है।