
घटना जिले के ईशानगर के डिगौली गांव की, रविवार सुबह की घटनाभैंसों को दुहने से पहले पानी पिलाने के लिए जंजीर खोलते वक्त घटना
Multapi samachar News Network
छतरपुर. भैंस की वजह से एक व्यक्ति के हाथ कटने का मामला सामने आया है। जिसमें उसका हाथ उसके शरीर से बिलकुल अलग हो गया है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना जिले के ईशानगर के डिगौली गांव की है।
रविवार को रोज की तरह देवेंद्र कुशवाहा सुबह से जंजीरों से बंधी भैंसों को पानी पिलाने खोल रहा था। इसी दौरान प्यास से व्याकुल एक भैंस को खोलकर जैसे ही ले जाने को हुआ तो देवेंद्र की हाथ की कलाई में लिपटी जंजीर को भैंस ने जोर से खींच दिया और पानी की ओर भागी, जिससे कि उसका पंजा जंजीर के साथ खिंचकर हाथ से अलग हो गया और जमीन पर जा गिरा।
घबराकर वह जोर से चिल्लाया और इस बीच घर के लोग आ गए तो नजारा देख स्तब्ध रह गए। खून से लहूलुहान देवेन्द और उसके कटे पंजे को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उसका ऑपरेशन कर रेफर कर दिया गया है।