
आरक्षण के लिए कोर्ट जाएगा ओबीसी वर्ग
Multapi Samachar
घोड़ाडोंगरी , विनोद पातरिया। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं देने जाने का ओबीसी वर्ग ने विरोध शुरू कर दिया। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में शनिवार को ओबीसी वर्ग के लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । अवकाश होने के कारण कोई अधिकारी नहीं मिलने के कारण बिना ज्ञापन दिए वापस लौट आए।ओबीसी समाज आरक्षण न दिए जाने के विरोध में सोमवार को जनपद सीईओ को ज्ञापन देगा।
नवगठित नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया की गई थी। इसमें ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने पर ओबीसी वर्ग ने आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाकर अपना विरोध दर्ज कराया। विवादों में घिर गई है।
प्रतिभा मालवी ने बताया ज्ञापन देकर विरोध व्यक्त करेंगे। रामकुमार मालवी ने बताया अगर ओबीसी वर्ग को नगर पंचायत चुनाव में आरक्षण नही दिया गया तो कोर्ट से स्टे लाकर आरक्षण के लिये कोर्ट की शरण मे जायेंगे। सोनाली मालवी ने बताया जब आरक्षण प्रकिया के दौरान अधिकारीयो से इस सम्बंध में पूछा था तो कहा था जनरल वर्ग से लड़ सकते है।ओबीसी वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण है लेकिन नगर पंचायत चुनाव में आरक्षण नही दिया गया है।जिसका विरोध किया जायेगा।विजय यादव ने बताया की ग्राम पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण था।लेकिन नगर पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण नही देकर हमारे वर्ग के साथ अन्याय किया गया है।अगर आरक्षण नही दिया गया तो ओबीसी वर्ग धरना प्रदर्शन करेगा।
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की वार्ड वार आरक्षण की स्थिति–
वार्ड 1 चंद्रशेखर आजाद वार्ड अनुसूचित जाति, वार्ड 2 गुरुगोविंद सिंह वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड 3 भगतसिंह वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड 4 शहिद स्मारक वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड 5 अंबेडकर वार्ड अनारक्षित, वार्ड 6 महावीर वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड 7 शिवाजी वार्ड अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड 8 सरदार विष्णुसिंह वार्ड अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड 9 बिरसा इवने वार्ड अनुसूचित जनजाति, वार्ड 10 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड अनारक्षित, वार्ड 11 भोदेसिंह वार्ड अनारक्षित, वार्ड 12 तिलक वार्ड अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड 13 मंशु ओझा वार्ड अनुसूचित जनजाति, वार्ड 14 महात्मा गांधी वार्ड अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड 15 मंगल पांडे वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया।
50 प्रतिशत ही आरक्षण दिया जा सकता है
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के लिए वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया में एसटी व एससी व महिलाओं के आरक्षण से ही 50 प्रतिशत आरक्षण पूरा हो गया था। एसटी-एससी को प्राथमिकता दी जानी थी, इसके कारण ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला है।
दानिश खान सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी