
मुलताई :आज क्षत्रिय पवार समाज संगठन की मातृशक्ति द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित करने हेतु बैठक की गई।जिसमे समाज की उपस्थ्ति महिलाओं द्वारा तय किया गया की आगामी 22 जनवरी 2020 दिन बुधवार, को मेघनाथ मोहल्ला पवार भवन मुलताई में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आज क्षत्रिय पवार महिला मंडल महू द्वारा आयोिजित हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजन संपन्न हुआ ।

मुलतापी समाचार