मुल्तापी समाचार शहडोल।
छोटे बच्चों के पेट में अक्सर कि वे होने की समस्या हो जाती है। पेट में कीड़े होने के कारण जहां बच्चे पीठ दर्द के काम हर समय होते रहते हैं वहीं इससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा पहुंचती है।बच्चों में कीड़े होने पर अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं क्योंकि पेट में होने वाले कीड़े कई प्रकार के होते हैं पेट में पाए जाने वाले यह वार में या क्रमी प्रजनन क्रिया के बाद आंखों में अंडे देते हैं।इनके बढ़ जाने से शिशु का पाचन और स्वास्थ्य प्रभावित होता है और उसमें कई तरह के लक्षण नजर आते हैं।
पेट के कीड़ों का उपचार
डॉ कपिल मिश्रा ने बताया कि बच्चों या बड़ों की हाथ में कीड़े पड़ गए हो तो कच्चे आम की गुठली का सेवन करने से कीड़े मल के रास्ते बाहर निकल जाते हैं। इसके लिए कच्चे आम की गुठली का चूर्ण दही या पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करें । इसके नियमित सेवन से कुछ दिनों में ही आपके कि वे बाहर निकल जाएंगे।अनार के छिलकों को सुखाकर उसका चूर्ण बना लीजिए। यह चूर्ण दिन में तीन बार एक एक चम्मच लीजिए। कुछ दिनों तक इसका सेवन करने से पेट के लिए पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं।
मुलतापी समाचार न्यूज़ नेटवर्क
मनोज कुमार अग्रवाल 20 _०२_२०