
किसान पँहुचे उद्यानिकी विभाग कहा कि उन्हें कम्पनी ने पौधे ही नही दिए
मुलतापी समाचार
बैतूल- जिले में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से द्वारा मुनगा की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए डेढ़ साल पहले जिले के 102 किसानों का इंदौर की युवेगो एग्रो सॉल्यूशन कम्पनी के साथ अनुबंध हुआ था लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के चलते एक साल से मुनगा का अपेक्षित उत्पादन नहीं हो पाया जबकि कई किसानों ने तो अनुबंध के बाद मुनगा के पौधे ही नहीं लिए । इसके बावजूद कुछ अनुबंधित किसान अचानक उद्यानिकी विभाग पहुंचकर हंगामा मचाने लगे और कम्पनी से जमा की गई राशि की मांग करने लगे। उद्यानिकी विभाग ने किसानों की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और उनसे ये भी अपील की है कि वे अनुबंध के आधार पर कम्पनी से मुनगा के पौधे लें । वहीं किसानों के विरोध का कम्पनी के पदाधिकारियों ने जवाब दिया है । कंपनी के मुताबिक कई किसानों ने अनुबंध के बाद भी मुनगा के पौधे नहीं लिए और कई पौधे सूखे और अतिवृष्टि की वजह से भी खराब हुए जिससे कम्पनी को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा। लेकिन इन सबके बावजूद कम्पनी किसानों के साथ खड़ी है और अभी भी किसान चाहें तो उन्हें निःशुल्क मुनगा के पौधे दिए जाएंगे । लेकिन नियमों के मुताबिक उनकी अनुबंधित राशि वापस करना मुमकिन नहीं होगा । वहीं इस मामले में उद्यानिकी विभाग की उपसंचालक डॉ आशा उपवंशी ने बताया है कि पिछले साल पहले भीषण सूखे के बाद अतिवृष्टि से मुनगे को नुकसान हुआ जिसकी भरपाई के लिए किसानों को मुफ्त में पौधे देकर की जा रही है साथ ही युवेगों एग्रो कम्पनी के अधिकारी भी यंहा मौजूद है वे भी किसानों की समस्याओं को सुनकर मदद करने की बात कह रहे है लेकिन किसान कई बार बुलाने पर भी पौधे लेने नहीं आ रहे ।