
- गुरुवार दोपहर रॉग साइड से आती हुई तेज रफ्तार कार कानपुर जा रहे ट्रक से ट्रक से टकराई
- पोस्ट मॉर्टम के लिए शव गोहद अस्पताल लाए गए, वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे
Multapi samachar
भिंड। भिंड-इटावा नेशनल हाइवे पर गोहद चौराहे के पास गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे इटावा (उत्तर प्रदेश) के एक ही परिवार के दो पुरुष, तीन महिलाओ सहित एक बच्चे की मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में फंसी लाशों को बड़ी ही मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकला। घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
भिंड। भिंड-इटावा नेशनल हाइवे पर गोहद चौराहे के पास गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे इटावा (उत्तर प्रदेश) के एक ही परिवार के दो पुरुष, तीन महिलाओ सहित एक बच्चे की मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में फंसी लाशों को बड़ी ही मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकला। घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार इटावा के समीप सिरसई गांव निवासी रजावत परिवार अपनी अल्टो कार से ग्वालियर से इटावा जा रहा था। गोहद चौराहे के पास ये हादसा हुआ। कार में दीप सिंह राजावत, वीर सिंह राजावत,नीतू राजावत, कमलेश कुमारी, जीवन देवी और एक बच्चा ऋषभ तोमर सवार थे। कार चालक तेज रफ्तार से रॉग साइड ड्राइव करता हुआ केडबरी कंपनी का माल लेकर कानपुर जा रहे कंटेनर में जा घुसा। कार की टक्कर से ट्रक भी पलट गया। टक्कर में कार के परखच्चे हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और दो मृतकों को कार से बाहर निकाला।
पीछे की सीट पर बैठी तीन महिलाओं में से एक की घटना स्थल पर ही मौत की खबर है। बाकी दो महिलाओं और बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सभी छह शव गोहद अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम के लिए लाए गए। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
जीप की टक्कर लगने से दो युवतियों की मौत: सागर जिले के बहेरिया थाना में सागर-बंडा रोड पर करार्पुर के पास एक मोटरसायकल के जीप की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार दो युवतियों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिले के सिविल लाईन बंडा की निवासी ऋषिका उर्फ रशिम लोधी सागर के कालेज मे पढती थी, वह पजनारी की निवासी लक्ष्मी लोधी के साथ गोपालगंज के झंडा चौक के निवासी राजेश पांडेय के साथ मोटरसायकल से सागर जा रही थी। इसी दौरान कर्रापुर के पास एक जीप ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे रशिम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बस की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मौत : जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में एक बस की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार ग्राम सूखा के पास कल एक बस ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार विनोद तिवारी (35) की घटना मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।