Multapi samachar .com News network
होशंगाबाद – सिवनी मालवा के एसडीओपी शंकरलाल सोनया को लोकायुक्त पुलिस ने बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. उक्त पुलिस अधिकारी सटोरिये से रिश्वत की राशि ले रहा था. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है.
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक पिता स्व शिव प्रसाद धन्यासे 34 साल निवासी डागाजी मार्ग देवल मोहल्ला सिवनी मालवा ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शंकरलाल सोनया, उससे पिछले काफी समय से सट्टा खिलाने के नाम पर 20 हजार रुपयों की मांग कर रहे हैं.
इस शिकायत पर लोकायुक्त की टीम बनाई गई और आज गुरुवार 23 जनवरी को आरोपी शंकरलाल सोनया आवेदक से रिश्वत राशि 20,000 रुपये लेते हुए पकड़े गये. यह राशि एसडीओपी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सामने डॉक्टर्स लाइन प्रथम तल पर अपने घर पर ले रहे थे।आरोपी का कमरा सिवनी मालवा. इस मामले में आश्चर्यजनक बात यह है कि शंकरलाल सोनिया खुद पहले लोकायुक्त के डीएसपी रह चुके हैं।