

Multapisamachar.com
भोपाल- 30 जनवरी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय युवा संगठन एवं पर्यावरण बचाओ आंदोलन द्वारा 11 नंबर स्थित गांधी प्रतिमा पर बापू को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बच्चों और युवाओं ने हिंसा के खिलाफ एकजुटता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया। राष्ट्रीय युवा संगठन के रामकुमार विद्यार्थी ने गांधी जी के अंतिम यात्रा एवं विचार यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि हिंसा का विचार छोड़ कर हम सभी प्रेम और एकता के सूत्र में बंधे और असहमति के नाम पर किसी के साथ भी हिंसा नहीं करें ना ऐसा करने वालों का साथ दें यही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गांधीवादी कार्यकर्ता नरेंद्र चौधरी ने युवाओं और नागरिकों से गांधी विचार को पढ़ने और रचनात्मक कार्यक्रम , जैविक खेती अपनाने की सलाह दी। पर्यावरण बचाओ आंदोलन के डॉ. रचना डेविड और शरद सिंह कुमरे ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आने की अपील के साथ बापू के अहिंसक सत्याग्रह को अपनाने की बात कही। इस मौके पर बाल पंचायत के बच्चों ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए और सच बोलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि के बाद सर्वधर्म मन्दिर परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कलावती सिंह, मंजू माली, साधना चौधरी, प्रशांत दुबे, अर्जुन भास्कर, रविकांत भारद्वाज,रमेश वंजारी आदि जनों का विशेष सहयोग रहा।