
बैतूल(कोदारोटी):- जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आईडी बोडख़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिशा प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदारोटी में कैरियर गाइडेन्स मेला आयोजित किया गया। मेले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ श्री त्यागी ने कहा कि जिन विषयों में रूचि हो, विद्यार्थी उन्हीं विषयों का चयन कर अपना अध्ययन करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न को विभिन्न विषयों एवं उनसे संबंधित कार्यक्षेत्रों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान विज्ञान मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें कोदारोटी संकुल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को पूर्व संयुक्त संचालक शिक्षा श्री पीआर कोसे सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।