


क्षत्रिय पवार समाज द्वारा आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर क्षत्रिय राजा भोज जयंती के अवसर पर नगर मे विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा का शुभारंभ मेघनाथ मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर से हुआ जो नगर के प्रेमुख मार्गो से होते हुए मासोद रोड स्थित पवार मंगल भवन पहुची… जहा कुलदेवी माँ गड़ कालीका की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ… इस अवसर पर समाज के राजा पवार जी, भिवजी पवार जी, राजू चोपडे जी दिनेश कालभोर जी, करण सिंह देशमुख, मारोती पवार, पंजाब उकार जी सहित समस्त सामाजिक बंधु एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थी


मुलतापी समाचार विडियो देखे