दमोह- गायत्री परिवार के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम बिहारी दुबे शुक्रवार को दमोह पहुंचे l जहां पर उन्होंने सादगी पूर्ण तरीके से गायत्री मंत्रउपचार से वर -वधु की शादी कराई! इस मौके पर उन्होंने कहा वर्तमान में शादी समारोह दिखावा बन गए हैं l शादी समारोह के डेकोरेशन एवं तरह-तरह के दिखावा के चक्कर में लोग अपने पूरे जीवन की कमाई पानी की तरह बर्बाद कर देते हैं l इस तरह की शादियों में जो फिजूल खर्च होता है, उससे अच्छा शादियां हिंदू रीति – रिवाज के अनुसार दिन में ही संपन्न हो l उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में शादियां दिखावा नहीं बल्कि सादगी पूर्ण तरीके से होना चाहिए l इस बात का हमें अपने पुराणों पर गर्व करना चाहिएl भगवान शिव एवं माता पार्वती, श्री राम – जानकी की शादी सादगी से हुई थीl
उन्होंने कहा कि सुख शांति के लिए सही विधि विधान से यदि शादी संपन्न नहीं होती है तो कई परिवारों में खटास आ जाती है l पति – पत्नी में आए दिन झगड़े होते हैं ,क्योंकि यह बंधन मामूली बंधन नहीं है सात जन्मों का बंधन है! उन्होंने कहा कि 16 संस्कारों में से एक विवाह संस्कार भी है! जो सबसे महत्वपूर्ण है! आज विश्व में हमारे गायत्री परिवार में जो शादियां कराई जाती हैं वह विधि विधान मंत्रउपचार के द्वारा कराई जाती हैं !इस दौरान उन्होंने वर-वधू मृदुल हर्ष एवं अंकिता श्रीवास्तव को आशीर्वाद दिया!कार्यक्रम में गायत्री परिवार से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे!