दमोह: जिला अस्पताल का जायजा लेने के लिए 1 फरवरी को कायाकल्प की टीम दमोह आएगी l टीम के निरीक्षण के पहले शुक्रवार को दीवारों की पुताई कराई गई l वही सभी जगह साफ सफाई कराई गई एवं व्यवस्थाएं ठीक कराई गई l खाली पड़ी जगह पर पेवर ब्लॉक लगाकर पौधे लगाए गए l.
टीम के निरीक्षण के संबंध में सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी द्वारा सभी वार्ड इंचार्ज को पत्र लिखकर कहा है कि 1 फरवरी को कायाकल्प टीम का जिला अस्पताल का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है, सभी वार्ड भवन व परिसर में साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की जाए एवं सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर गणवेश में उपस्थित रहेl