बैतूल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पदेन उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि रविवार02 फरवरी 2020 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया, एडीसी श्री संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री योगेश शर्मा, संस्था प्राचार्य श्री राकेश दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रूपराम सनोदिया, श्री संदीप पाटिल, श्रीमती शशि भारती व सहायक श्री योगेश दिवगाया मौजूद थे।

नारे लेखन प्रतियोगिता में कुमारी मयूरी गणपति लोखण्डे कक्षा 12 वीं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल ने प्रथम, कु. दिशा सुदामा साल्वे कक्षा 10 वीं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल ने द्वितीय एवं कु. गुंजन योगेश चढ़ोकार कक्षा 12वीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 2100 रुपए, द्वितीय विजेता को 1101 रुपए व तृतीय विजेता को 551 रूपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार का वितरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया द्वारा किया गया।
शिवा पवार मुलतापी समाचार
