
ब्रेकिंग न्यूज़
हादसे में एक महिला की मौत
दुनावा में आज टायर फटने के कारण हुआ हादसा, दुनावा पेट्रोल पम्प के पास हुआ एक्सिडेंट, गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पलटी । हादसे में एक महिला की मौत की जानकारी प्राप्त हुई है, चार लोगो ओर एक बच्ची की गंभीर हालत है मुलताई हॉस्पिटल से बैतूल रेफर किया गया। एक ही परिवार के नौ सदस्य शामिल हो चोटी कार्यक्रम में जा रहे थे।
यह जानकारी अशीस पवार दुनावा से त्वरित प्राप्त हुई