
खेडीसाँवलीगढ़ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से बाबा साँई का स्थापना वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर पूरे ग्राम में साँई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामवासियों और साँई भक्तों ने भाग लिया। अन्त में भण्डारा महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।

प्रेरक पत्रकार प्रदीप डिगरसे
मुलतापी समाचार