पन्ना: नदी न्यास के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा अपने दो दिवसीय दौरे पर पन्ना पहुंचे l उन्होंने रविवार को पन्ना जिले के अंतर्गत केन नदी के घाटों का निरीक्षण किया l कंप्यूटर बाबा ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा 15 साल तक शिवराज सिंह चौहान सहित उनके रिश्तेदार अवैध खनन करते हो करवाते आए हैं l इसलिए अवैध खनन नहीं रुक रहा है l अब सरकार बदली है तो कलेक्टर भी खदानों पर जाकर कार्यवाही कर रहे हैं l
उन्होंने कहा कि नदियों के संरक्षण के लिए वर्तमान सरकार एक अभियान चला रही है उसी अभियान के तहत हम पन्ना आए थे l जिसके तहत उन्होंने केन नदी की खदानें देखी हैं l निरीक्षण पर उन्होंने कहा वर्तमान सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन रेत क अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है l उन्होंने कहा कि बीते 15 साल कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाई कि शिवराज और उनके रिश्तेदार 15 साल तक अवैध खनन करते और कराते आए हैं l
कंप्यूटर बाबा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पौधारोपण पर भी आड़े हाथों लिया l उन्होंने कहा कि हमें पौधारोपण करना है लेकिन शिवराज सिंह चौहान जैसा नहीं l उन्होंने सात करोड़ पौधे लगाए थे लेकिन 700 पौधे भी नहीं बचे हैं l हम सभी से अपील करते हैं कि एक पौधा लगाएं और 5 साल तक उसकी देखभाल करें l