
बैतूल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शहरी आशा कार्यकर्ताओं की रैली 03 फरवरी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भग्गूढाना से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द भट्ट एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश तिवारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली ने टीकाकरण के नारे लगाते हुये विनोवा वार्ड, लोहिया वार्ड, ओझाढाना में भ्रमण किया। रैली के ओझाढाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नारों के साथ-साथ जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के अंतर्गत टीकाकरण कराने के संदेश एवं अपील का वाचन भी किया गया। रैली में उप मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले एवं श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर, एलएचव्ही श्रीमती शकुन्तला साबले, श्री भोजराज साबले, श्री पंजाबराव सेलकरे एवं शहरी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिवा पवार मुलतापी समाचार