मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नोवल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है। मध्यप्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी, रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण के लिए पूर्ण सजग व क्रियाशील होकर आपके साथ है – कमल नाथ (सीएम मध्यप्रदेश)

नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल रूम, शासकीय कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास, भोपाल में स्थापित किया गया है। इसका टोल फ्री दूरभाष नंबर 104 है। मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों से अपील है कि किसी भी शंका का समाधान इस टोल फ्री नंबर पर प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक समाधान प्राप्त कर सकते है – तुलसीराम सिलावट (मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मध्यप्रदेश)
प्रेरक पत्रकार प्रदीप डिगरसे बैतूल
मुलतापी समाचार