पवार समाज संघठन ने मान्य राजा भोज जयंती एवम बसंत पंचमी के अवसर पर समाज के प्रतिभावान बछ को सम्मन
मुलतापी समाचार
मनमोहन पवार

विशेष अतिथिजबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बिसेन जी के


छिंदवाड़ा में जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति जी आदरणीय प्रदीप बिसेन जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया जिसमें विभिन्न प्रतिभाओं को उनकी रचनात्मक और उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया बैतूल जिले के कैप्टन एलआर पवार जी को उनके सैनिक सेवा समर्पण और 1965 और 1971 भारत पाकिस्तान के युद्ध में योगदान के लिए इस मंच के द्वारा सम्मानित किया गया बैतूल जिला छत्रिय पवार समाज संगठन ऐसे सारस्वत सामाजिक कार्य को उत्कृष्टता पूर्वक समाज हित हेतु अभिनंदन करता है इस कार्यक्रम में संचालन का कार्य कृष्णा हजारे बैतूल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कैप्टन एल आर पवार को सम्मानित किया गया

आदरणीय वल्लभ डोंगरे जी के अथक प्रयास से यह आयोजन एतिहासिक यादगार बन गया,डाँ बिसेन जी ने अपने भाषण में वल्लभ डोंगरे जी को पवार समाज का लोह पुरूष की संज्ञा दी गयी
इस कार्यक्रम में जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल से पूर्व क्षत्रिय पवार महासभा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय एमआर देशमुख जी कैप्टन एल आर पवार, बीआर पवार, अविनाश देशमु, मोहिते, एवम युवा पवार संघठन से जीवन बुआडे आशीष कोडले, राजेश पवार चेतन देशमुख मनमोहन पवार शिवा पवार एवम सभी स्वजाति बंधुगण कार्यक्रम में बहुसंख्यक संख्या मे उपस्थित हुये

सभी सामाजिक सामाजिक बंधुओं के द्वारा बंधुओं ने अपनी उपस्थिति छिंदवाड़ा में दर्ज कराई जिला छत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल छिंदवाड़ा में इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है ऐसे ही सफल आयोजनों के लिए हम आप सभी के आकांक्षी हैं
पवार समाज को एकजुट कर समाज की सभ्यता, साहित्य, संस्कृति, बोली भाषा , संस्कार और आने वाली पीढ़ी के लिए धरोहर को सहेजने का कार्य भविष्य में सुखद परिणाम जरूर आयेंगे… जैसा कि बिसेन सर ने बताया कि पुरे 52 लाख पवार है… हमे एक जूट होना है… तो वो दिन दूर नहीं की हमारे आने वाले समय राष्ट्रीय भतृहरि विकृम भोज पुरस्कार मे पुरा स्टेज प्रतिभाओ से भरा रहेंगा…
