इंदौर: अलीराजपुर के पास एक गांव में रहने वाले 3 साल के मासूम के सिर में घुसा तीर एमवाई में डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर बाहर निकाला l एम वाय अस्पताल में बच्चे का सिटी स्क्रीन करवाया तो पता लगा कि तीर 4 इंच अंदर घुस गया हैl तीर जरा सा हिलने से ब्रेन की नसों को बड़ा नुकसान पहुंच सकता था और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बच्चे की जान भी जा सकती थीl इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया l करीब डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन के बाद तीर को सुरक्षित तरीके से निकाला गया l बच्चा अब खतरे से बाहर है l