
ताजा खबर
मुलतापी समाचार
मुलताई में चक्रवाती तूफान ओर बारिश हुई
बैतूल जिले में हुई तेज बारिश
मुलताई। आज शाम 5: बजे ग्राम निरगुड मे 200- फिट ऊचा एवं 500- फिट चौडा चक्रवात ( हवा का बबंडर ) निरगुड और सुकाखेडी के बीच आया जिससे निरगुड के पुनिया बाई साहू के मकान का टीन शेड सहित रसोई गैस स्टैंड , घर का सामान उडाकर ले गया साथ ही मंगल साहू , भारत बुवाडे के घरों का भी टीन शेड एवं सामान लेकर जौलखेडा रेलवे स्टेशन के पास ऊडाकर ले फेका ।
किसीके जान माल की हानि नहीं हुई हैं ।

