

मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
हटा: चंडी जी मंदिर हटा में चल रही श्री देवी भागवत कथा के छठवें दिन पंडित नरेंद्र शास्त्री महाराज ने जगदंबा की महिमा सुनाते हुए कहा कि मां सृष्टि की जननी है! मां पहली गुरु है जो हमें सब कुछ सिखाती हैं! उन्होंने कहा पत्नी वह है जो हमें पतन और पाप से बचाती है!
रावण और बाली दोनों ने अपनी पत्नियों की बात नहीं मानी तो उनका नाश हो गया! ग्रहणी ही घर को मंदिर ,स्वर्ग और बैकुंठ बनाती है ! यदि नारी बिगड़ गई तो विनाश संभव है! धर्मपति पत्नी वह है जो अपने पति को धर्म की ओर ले जाए! आजकल धर्मपत्नी नहीं है वाइफ बन गई है!

उन्होंने कहा हमारे दुख कारण हम स्वयं हैं! आज हमारे देश के ग्रंथों पर विदेशी यूनिवर्सिटी रिसर्च कर रही है! जो हमारे संत हजारों वर्षों पहले लिख गए थे आज वह बातें सत्य हो रही हैं! लेकिन फिर भी हमारे देश के लोग पाश्चात्य संस्कृति अपना रहे हैं! उन्होंने कहा हिंदुस्तान में रहकर बच्ची हिंदी नहीं जानते! हमारे देश के नेताओं को हमारे यहां का कल्चर नहीं मालूम! हमारे यहां बिना पढ़े लिखे मंत्री बन जाते हैं !