मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल

इंदौर: फीनिक्स देवकान जमीन घोटाले में गिरफ्तार ₹15000 महीने का नौकर निकला! वह अभी तक एक अरब से ज्यादा की रजिस्ट्री कर चुका है! उसके साइन और अंगूठे से 600 से ज्यादा रजिस्ट्री हो चुकी हैं! लसूड़िया थाना टीआई संतोष दूधी के अनुसार आरोपित भूमाफिया चंपू उर्फ रितेश निवासी तिलक नगर को सोमवार रात गिरफ्तार किया था! आरोपित ने रिता शुक्ला, अर्चना जैन ,समीक्षा जैन, सृष्टि जैन, सिंपलता जैन को रजिस्ट्री तो कर दी लेकिन मौके पर प्लाट नहीं था! पूछताछ में रजत ने बताया कि वह चंपू की पत्नी योगिता की मेहंदी कंपनी में मार्केटिंग करता था! वर्ष 2012 में चंपू ने ₹15000 महीने की नौकरी पर रख लिया! कुछ समय बाद फिनिक्स देवकान में डायरेक्टर बना दिया ! उसके हस्ताक्षर और अंगूठे से 600 रजिस्ट्री हो गई! जमीन के सौदे चंपू चिराग और नीलेश उसे रजिस्ट्रार ऑफिस जाने का बोल देते थे ! इसके बदले ₹15000 महीने मिलता था!
टीआई के अनुसार फिनिक्स देवकान के कुल 9 केस दर्ज हैं! रजत को सभी मामलों में आरोपित बना औपचारिक गिरफ्तारी दर्शा दी है! उसके बयानों के आधार पर रितेश के भाई नीलेश अजमेरा उसकी पत्नी सोनाली और चिराग शाह को भी आरोपित बना दिया! नीलेश एन आर आई है! विदेश भागने की आशंका में लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है!