
बैतूल:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नये प्रकार के कोरोना वायरस से निमोनिया के प्रकरण पाये गये हैं। कोरोना वायरस से सामान्य सर्दी-खांसी, गंभीर श्वसन संक्रमण जैसी बीमारियां होती है। इसमें मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती हैं। इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालय से चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की जागरूकता हेतु एडवाइजरी जारी की गई है।
डॉ. जी.सी. चौरसिया ने इस संबंध में जिला अस्पताल एवं समस्त विकासखण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। डॉ. चौरसिया ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से चिन्हित एक भी मरीज अभी जिले में नहीं पाया गया है। अत: सजग रहें, किन्तु अनावश्यक भयभीत न हों तथा अफवाहों पर ध्यान न दें।
बीमारी के लक्षण
गंभीर श्वसन संक्रमण से पीडि़त भर्ती मरीज जिसे खांसी व बुखार की तकलीफ रही है, तथा जिसका कारण स्पष्ट न हो रहा हो के लक्षणों में तेज बुखार (38 डिग्री सेल्सियस से अधिक), खांसी, गले में खराश, सांस फूलना आदि लक्षण प्रकट होने के 14 दिन के भीतर चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर की यात्रा की हो, कोई स्वास्थ्य कर्मी जो गंभीर श्वसन के मरीज के संक्रमण में आया हो चाहे उसका यात्रा इतिहास न हो, मरीज जिसमें असामान्य तथा असंभावित लक्षण प्रकट हो रहे हो व संभव इंलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो रहा हो व कारण स्पष्ट न हो पा रहा हो तथा जिसका यात्रा इतिहास भी न हो। वह व्यक्ति जिसमें गंभीर श्वसन संक्रमण के लक्षण प्रकट हो तथा लक्षण प्रकट होने के भीतर वह किसी कन्फर्म केस के संपर्क में आया हो, किसी प्रकरण को रिपोर्ट करने वाले अस्पताल गया हो किसी रिपोर्ट करने वाले देश से आये हुए जानवर के सीधे संपर्क में आया हो।
सावधानियां
डॉ. चौरसिया ने कहा कि संक्रमण में सावधानी रखें। खांसते-छींकते समय मुंह पर रूमाल या कपड़ा लगायें, हाथ को आंख, नाक व मुंह में न लगाऐं, अनावश्यक किसी से हाथ न मिलाऐं एवं भीड़ वाले स्थानों पर अधिक समय तक न रूकें, संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं , गले न लगाएं ,हाथों को साबुन से स्वच्छ पानी से धोएं , अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें , मास्क का उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने या संक्रमण की स्थिति में तत्काल जिला चिकित्सालय या नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं में संपर्क करें। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रदेश का नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल रूम, दूरभाष टोल फ्री नबंर 104 , प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से साय: काल 8 बजे तक, कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास, भोपाल में स्थापित किया गया है।
शिवा पवार मुलतापी समाचार