

बैतूल : जिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बुधवार 05 फरवरी को समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला होटल आईसी-इन में आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता विधायक बैतूल श्री निलय डागा ने की। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री श्रद्धा जोशी, राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री विभांशु जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री बीएल विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में विधायक श्री निलय डागा द्वारा बालकों को गुड-टच एवं बेड-टच के बारे में जागरूक किए जाने हेतु अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने की दृष्टि से जिले के समस्त विद्यालयों में विशेष अभियान चलाये जाने का सुझाव दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री श्रद्धा जोशी ने पॉक्सो एक्ट के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा इस अधिनियम को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ लागू करने एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त सूचना एवं प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने एवं अन्य जानकारी दी। सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी द्वारा बालकों के साथ होने वाले विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विश्नोई द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के उद्देश्य, महत्व एवं अधिनियम की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति बैतूल, किशोर न्याय बोर्ड बैतूल के सदस्य, पुलिस विभाग, महिला बाल विकास, शिक्षा, चिकित्सा विभाग, अशासकीय संस्था, जिला बाल संरक्षण ईकाई, चाइल्ड लाइन के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर एवं विषय विशेषज्ञ श्री विभांशु जोशी द्वारा अधिनियम के प्रावधानों एवं उसके क्रियान्वयन, प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला का संचालन वन स्टॉप सेंटर बैतूल की प्रशासक सुश्री अनामिका तिवारी द्वारा किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बीएल विश्नोई ने बताया कि विधायक श्री निलय डागा द्वारा दिये गये सुझाव को तत्काल क्रियान्वित करते हुए जिले में संचालित सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल बैतूल में जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री विभांशु जोशी द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 तथा बच्चों को गुड-टच एवं बेड-टच के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा द्वारा बच्चों से अपील की गई कि कभी भी उक्त संबंध में बिना किसी भय के अपने शिक्षक, अभिभावक को तत्काल सूचित करते हुए स्वयं के जागरूक होने का परिचय दें।
शिवा पवार मुलतापी समाचार