
बैतूल:जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव से प्राप्त जानकारी के अनुसा शुक्रवार 07 फरवरी को वृत्त मुलताई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एके माहोरे के दल द्वारा छिंदीढाना, कुंडाई, माथनी, छिंदी, मोरडढाना, बिसखान, मोरखा क्षेत्र में दबिश दी गई, जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत पांच आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त प्रकरणों में 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1200 किलो महुआ लाहन जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 62500 रूपए है। उक्त कार्यवाही में वृत्त मुलताई प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार भादे एवं आबकारी आरक्षक श्री जगन्नाथ धुर्वे, श्री मदनलाल सूर्यवंशी एवं श्री हरिदास पाटिल का योगदान रहा।
शिवा पवार मुलतापी समाचार