मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
दमोह: संविधान रक्षा संकल्प रैली संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती की पूर्व संध्या पर 8 फरवरी को दोपहर 4:00 बजे अंबेडकर चौराहे से निकाली जाएगी! वाहन रैली शांति और सद्भाव का संदेश देती हुई शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई अंबेडकर चौराहे पर समाप्त होगी! जहां पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा! युवा जागृति मंच, भीम आर्मी सेना, युवा अहिरवार समाज संघ, मंसूरी समाज संघ, युवा मुस्लिम समाज संघ, ने लोगों से शामिल होने की अपील की !