
बैतूल:उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केपी भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत विकासखण्ड प्रभापट्टन के ग्राम मासोद में 13 फरवरी एवं विकासखण्ड मुलताई के ग्राम चिखलीकला में 14 फरवरी को किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे द्वारा किसानों को फसल कर्ज माफी प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान पत्र वितरित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी, जनपद अध्यक्ष प्रभात पट्टन एवं मुलताई तथा सभापति कृषि समिति प्रभात पट्टन एवं मुलताई द्वारा भी किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
श्री भगत ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में तहसील मुलताई के सहकारी बैंकों के 2155 किसानों के 13.558 करोड़ एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के 1206 किसानों के 8.947 करोड़ कुल 3361 किसानों के 22.506 करोड़ का ऋण माफ किया गया है।
शिवा पवार मुलतापी समाचार