
बैतूल: आदिवासी एकता परिषद का 28 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन मध्य प्रदेश राज्य में होने वाला है । इस ऐतिहासिक महासम्मेलन के आयोजन हेतु मध्य प्रदेश के कई जिलों से प्रस्ताव प्राप्त हुए । प्राप्त सुझाव में से ही 23 फरवरी, 2020 को 28 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का जिला तय किया जाएगा। इसके पूर्व जिन जिन जिलों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं कमेटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उन जिलों का दौरा करके या अपने स्तर से जानकारी लेकर तथा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के उपरांत ही निर्णय लिया जाएगा । इसी के तहत दिनांक 7 फरवरी, 2020 को समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बैतूल जिले में महासम्मेलन हेतु संभावित स्थलों का दौरा किया गया और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ महासम्मेलन के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। बैतूल जिले के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि महासम्मेलन के सफल आयोजन हेतु समिति के द्वारा अवसर प्रदान किया जाता है, तो हम इसे सफल बनाने हेतु 100% प्रयास करेंगे और हमारे जिले को यह अवसर प्राप्त नहीं होता है तो जिस भी जिले में होगा उसे सफल बनाने हेतु बैतूल जिले के कार्यकर्ता तन मन धन से सहयोग करेंगे । बैतूल जिले के ऐसे समर्पित व सक्रिय कार्यकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा एवं आभार व्यक्त करते हैं।
द्वारा:- पोरलाल खरते बैतूल
शिवा पवार मुलतापी समाचार