

मुलतापी समाचार
ताजा खबर
मुलताई । ताप्ती वार्ड कोर्ट के पीछे स्कूटर सवार को मारी कार ने जोरदार टकर।स्कूटर सवार का नाम कृष्ना दुबे है जिसका दुर्घटना में सर पर चोट ओर पेर टूट गया है ओर तेजस रौतकर को चोट आई है तेजस ने बताया कि सफेद कलर की कर कोर्ट की ओर से रोंग साइड का एंडिजेतर देते आरही थी और जब हम पास आए तब हमारी ओर तेजी से टकराते हुए भाग गई। घटना के बाद लोगो की भीड़ ने कृष्ना को गाड़ी में फसा देख बाहर निकाला ओर आटो अमुबुलेंस को बुलाकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया