मुलतापी समाचार बैतूल – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 08 फरवरी शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय बैतूल तथा तहसील न्यायालयों मुलताई, भैंसदेही एवं आमला में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर बैतूल में 08 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमर नाथ नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में समय-समय पर प्रीसिटिंग एवं न्यायिक अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई है। नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन केस और लंबित केसों को सुलह के लिए रखा जा रहा है। इसमें विद्युत, नगरपालिका, बैंक, फाइनेंस कंपनी आदि संबंधित केस और न्यायालय में लंबित केस रखे जा रहे हैं। लोक अदालत के माध्यम से सुलह के प्रयाास किए जा रहे हैं ताकि पक्षकारों के धन और समय की बचत हो सके।
श्री मण्डलोई ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में कुल 2270 प्रकरणों को रेफर किया गया है एवं इन प्रकरणों में सुनवाई हेतु कुल 20 खण्डपीठों का गठन किया गया है।