
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
दमोह: जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की बिल्डिंग जर्जर और खतरनाक हालत में पहुंच गई है! सन 1965 में शुरू हुए इस कॉलेज से हजारों विद्यार्थी देश के अलग-अलग संस्थानों में सब इंजीनियर बन कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन वर्तमान में कॉलेज में पढ़ने वाले 900 से अधिक विद्यार्थियों को हर समय डर बना रहता है कि कहीं कॉलेज की बिल्डिंग धराशाई ना हो जाए !
बीते वर्ष जुलाई माह में आए तूफान के कारण अधिकांश कक्षाओं के ऊपर लगा छज्जा उड़ गया था! जिससे इन सभी कमरों में संचालित होने वाली कक्षाओं को कॉलेज के पुराने अतिरिक्त कमरों में लगाना पड़ रहा है! हैरानी की बात तो यह है कि 8 माह के बाद भी भवन की मरम्मत नहीं कराई गई! अधिकांश कक्षाओं के अंदर मलवा जहां का तहां पड़ा है! छात्राओं की सुविधा की दृष्टि से इन सभी 6 कमरों को बंद कर दिया गया है!
बीते दो दशक से जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के चुनाव पालीटेक्निक कालेज में ही कराए जाते हैं! बताया गया है कि 4 साल पहले कॉलेज में 50 लाख की लागत से रिनोवेशन कराया था!