
बैतूल: जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आईडी बोडख़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार वॉल ऑफ फेम में गोल्ड सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा केन्द्र में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक द्वारा शाल, श्रीफल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान एपीसी श्री विशाल भोपले, बीआरसीसी श्री एसआर झरबड़े सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।
श्री बोडख़े ने बताया कि इस वर्ष आमला विकासखण्ड की प्राथमिक शाला कोहपानी, बेलढाना, समरतढाना, खिडक़ीखुर्द एवं माध्यमिक शाला देहलवाड़ा, विकासखण्ड बैतूल की प्राथमिक शाला रावनवाड़ी, जूनावानी, केलापुर एवं माध्यमिक शाला डहरगांव, विकासखण्ड भैंसदेही की प्राथमिक शाला कोरकूढाना केरपानी, विकासखण्ड भीमपुर की माध्यमिक शाला गुल्लरढाना खामापुर, विकासखण्ड मुलताई की प्राथमिक शाला डहुआढाना, तावला, सेमल्या, देवरी, गोपालतलाई, माध्यमिक शाला जम्बाड़ी, सावरी, महिलावाड़ी, गौला, रावा, पारड़सिंगा, महतपुर, परसठानी, हरदोली, सर्रा, सोनोरा पौनी एवं विकासखण्ड प्रभातपट्टन की प्राथमिक शाला सिरखेड़, माध्यमिक शाला गोधनी एवं निम्बोटी ने उच्चतर दक्षताएं प्राप्त की, जिससे बैतूल जिला राज्य स्तर पर वॉल ऑफ फेम में प्रथम स्थान पर रहा।
श्री बोडख़े ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के दक्षता उन्नयन कार्यक्रम के तहत ऐसे विद्यालय जिसके 90 प्रतिशत् छात्र/छात्राओं ने प्राथमिक स्तर में तरूण समूह के स्तर की तथा माध्यमिक स्तर में उमंग स्तर की दक्षता प्राप्त कर ली है, उन्हें वॉल ऑफ फेम के तहत सर्टिफिकेट राज्य शिक्षा केन्द्र से दिये जाते हैं।
शिवा पवार मुलतापी समाचार