
गुजरात मे बनकर तैयार 1.10 लाख दर्शको की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भव्य स्वागत का गवाह बनने जा रहा है … 24-25 फरवरी को #अमेरिकीराष्ट्रपतिट्रम्प भारत आ रहे है ,इस अवसर पर #हाउडीमोदी” कार्यक्रम की तरह है “#केमछो_ट्रम्प” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा …मोदी जी और ट्रम्प इस स्टेडियम का उद्धघाटन करेगें…।