भोपाल- मध्य प्रदेश सरकार ने हर ग्राम पंचायत में पटवारी की नियुक्ति करने की कवायद शुरू कर दी है। अब प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में पटवारी नियुक्त किया जा सकता है। इस नयुक्ति के लिए करीब 4 हजार नए पद स्वीकृत किए जा सकते है। जिसका प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में आने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में 22795 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 19 हजार पटवारियों के पद पहले से ही स्वीकृत है, और करीब 4 हजार से अधिक पटवारियों की आवश्यकता है।
राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जल्द ही पटवारीयों की कमियों को पूरा किया जाएगा, फिलहाल इस प्रस्ताव को कैबिनेट तक ले जाने की कोशिश चल रही है। मंत्री राजपूत की मानें तो 2-3 हल्के में केवल एक ही पटवारी कार्यभार संभालता है, जिसके कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पाता। यदि हर हल्के के लिए 1-1 पटवारी नियुक्त कर लिया जाए तो काम समय पर हो पाएगा। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
मुलतापी समाचार