
मुलतापी समाचार बैतूल – पिछले साल हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारत के वीर सपुतों को भडूस के युवाओं ने श्रध्दांजलि देकर याद किया। युवाओं ने भारत के नक्शे के आकार में कैडल जलाकर और मौन रखकर शहीदों को याद किया।

इस अवसर पर भडूस के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया जिसमें गांव के निखिल ओमकार, राहुल पवार, विशाल पवार, यश पवार, बंटी पवार, निखिल राजपूत, अनिकेत सोनी, चेतन मालवी, राज कुम्भारे, मनीष कुम्भारे, लोकेश अड़लक, जय थोटे, विजय विश्वकर्मा और अन्य युवा शामिल थे।
मुलतापी समाचार