मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल

बनवार खेल स्टेडियम में शुक्रवार से राज्य स्तरीय विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ हुआ! पहली बार हो रही खेल प्रतियोगिता के चलते खेल स्टेडियम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन पाठ हुआ! इसके बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए अमर वीर सैनिकों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई!
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सूर्या क्लब सड़क हरदुआ एवं बाल्मीकि क्रिकेट क्लब दमोह की टीमों के मध्य खेला गया! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाल्मिक क्रिकेट क्लब दमोह की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 187 रन का स्कोर खड़ा किया! स्कोर का पीछा करने उतरी सूर्या क्रिकेट क्लब की टीम ने 11 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई! बाल्मीकि क्रिकेट क्लब ने 53 रन के भारी अंतर से मैच जीत लिया!
इस मौके पर विधायक धर्मेंद्र सिंह, ओमप्रकाश जैन, रामसेवक जैन एसडीएम गगन विसेन, तहसीलदार अरविंद यादव मौजूद रहे!