
सिवनी : शुक्रवार 14 फरवरी 20 को विकासखंड कुरई में मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम अंतर्गत 125 स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय माध्यमिक शाला मोहगांव सड़क में किया गया। कार्यक्रम में बरघाट विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोडिया, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीएस बघेल एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री जे के इडपाचे अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों पालकगणों तथा शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओ की इस कार्यक्रम में सहभागिता रही। विकासखंड कुरई की कुल 311 शालाओं में से 225 सालों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जा चुकी है। शेष सभी शालाओं में 31 मार्च 2020 तक स्मार्ट कक्षाएं बनाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया । सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल