
बैतूल: रेडियो किसान दिवस के अवसर पर आकाशवाणी बैतूल पर सजीव फोन इन कार्यक्रम में आज दोपहर 4 से 5 बजे के बीच फोन नम्बर 07141- 234722 एवं 231944 पर आप मुझसे बैतूल जिले में उद्यानिकी फसलों की सम्भावनाओं से सम्बंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकते हैं।
जय जवान-जय किसान-जय उद्यान
इसी तरह की खेती सम्बन्धी अन्य जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हों तो हमारे फेसबुक पेज ”उद्यानिकी सन्देश-खेती में स्वच्छता अभियान” पर आप सादर आमंत्रित हैं।
खेती सम्बन्धी नवीन तकनीकों, योजनाओं एवं अन्य जानकारी व अपनी खेती सम्बन्धी समस्या का समाधान प्राप्त करने तथा हमसे जुड़ने के लिए दिये गए लिंक पर जाकर पेज को अवश्य like एवं follow करें एवं पेज को share कर ज्यादा से ज्यादा किसानों तक जानकारी अवश्य पहुँचायें
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल